उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरा बना मददगार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पलटन बाजार में ओमजी गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

देर रात पलटन बाजार स्थित ’’ओमजी गारमेंटस’’ की दुकान पर आग लगने की घटना के संबंध में दुकान स्वामी नवनीत राजवंशी पुत्र स्व. ओमप्रकाश राजवंशी निवासी 49 पल्टन बाजार कोतवाली देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी दुकान में पेट्रोल छिडककर आग लगाने के सम्बंध में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध सख्या 208/24, धारा 436 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

यह भी पढ़ें -  नैनीताल को जाम की समस्या से निजात दिलाएगी पार्किंग, कार्य योजना तैयार

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों में प्रकाश में आये संदिग्ध को चिन्हित करते हुए, अभियुक्तों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त अरूण कालरा पुत्र चानन शाह कालरा निवासी गोविंद गढ थाना कैन्ट देहरादून को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त का राजपुर रोड में रेस्ट्रोरेंट है।

यह भी पढ़ें -  भीमताल में डीजल फैक्ट्री में धधक उठी आग, काबू पाने के प्रयास
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24