उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

हाईकोर्ट के आदेश पर लालकुआं की नगीना कॉलोनी में गरजी जेसीबी, प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। हाईकोर्ट नेनीताल द्वारा नगीना कालोनी लालकुआं से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करने के बाद उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार एवं एसपी सिटी हरबंस सिंह के नेतृत्व में प्रशासन एवं रेलवे का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में जुट गया है।

 उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने लालकुआं की नगीना कालोनी से रेलवे की भूमि कब्जामुक्त कराने का बीते रोज़ ही आदेश पारित किया था। इस आदेश के अगले ही दिन पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार और पुलिस की ओर से एसपी सिटी हरबंस सिंह ने नेतृत्व करते हुए नगीना कालोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु कर दी है। 

यह भी पढ़ें -  251 पुष्पगुच्छों से ढके भगवान रुद्रनाथ, अगले दर्शन अब छह महीने बाद

प्रातः 9 बजे से प्रशासन द्वारा ब्रीफिंग की कारवाई के पश्चात 10:30 बजे से लगभग 300 से अधिक घरों को हटाने की कार्रवाई शुरु की गई। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत में आम आदमी पार्टी, परिवर्तन कामी छात्र संगठन, महिला ऐकता मंच सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24