अल्मोड़ाउत्तराखण्डक्राइम

लग्जरी कार से की जा रही थी गांजे की तस्करी, दो सगे भाईयों समेत चार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता ‌मिली है। अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चेकिंग के दौरान जैनल-पुल के पास दो लग्जरी वाहनों से 75.355 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 18.83 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त दोनों कारों को भी सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी का कड़ा रुख, लापरवाह अधिकारियों को लताड़ा

गिरफ्तार आरोपियों में जावेद हसन, दिलशाद हुसैन, मौ. हसनैन और आसिफ शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि जावेद हसन, जो तस्करों का मुख्य सरगना है, इससे पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। इन तस्करों का लक्ष्य गांजा को टांडा (रामपुर) में युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाना था।

यह भी पढ़ें -  बिना कागजात के मदरसों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 17 किए सील

पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भतरौजखान थाने में मामला दर्ज किया। इस सफलता पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस की यह कार्रवाई तस्करी के खिलाफ उनकी कड़ी मेहनत और सतर्कता को दिखाती है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रहित सर्वोपरि, शिक्षा है परिवर्तन की चाबी: उपराष्ट्रपति

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group