उत्तराखण्डहल्द्वानी

महिला समेत तीन अपराधियों पर पुलिस ने लगाई गैंगस्टर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अपराधिक तत्वों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसके तहत पुलिस ने चरस तस्करी समेत अन्य अवांछित तत्वों में संलिप्त गैंग की सरगना समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए उच्चाधिकारियों पर अपराधियों को जिलाबदर करने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को उत्तर प्रेदश गिरोह बन्द अधिनियम 1986 की धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रंजना सोनकर पुत्र डोरी लाल सोनकर, अजय यादव पुत्र श्रीनाथ यादव व लखन सोनकर पुत्र बर्फी लाल सोनकर निवासी गांधीनगर वार्ड नं. 27 आपराधिक व दुस्साहिक प्रवृत्ति के हैं। इस गैंग की लीडर रंजना है।

यह भी पढ़ें -  फेसबुक की मोहब्बत, व्हाट्सएप की बातों और एक झूठे वीजा ने लूट लिए लाखों

इस गैंग के सदस्य आये दिन गली मौहल्लों व कस्बे में अवैध रुप से अवैध चरस की बिक्री व तस्करी कर नई पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। साथ ही इन कृत्य से अवैध रुप से धनोपार्जन करत रहते हैं। इनकी दबंगई के चलते कोई भी सख्श इनके खिलाफ गवाही देने से कतराता है। ऐसे में पुलिस ने इनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम 1986 की धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें -  प्रेम का खौफनाक अंजाम: अधजली महिला की हत्या और शव को आग के हवाले
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24