उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल स्थित फैक्ट्री में देर रात भीषण अग्निकांड हो गया। इससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की सात से ज्यादा गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

घटना सोमवार की रात की है। जब पंखे और इनके पुर्जे बनाने वाली कंपनी केकेजी में संदिग्ध परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिडकुल से तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद मायापुर से भी तीन गाड़ियां मौके पर बुला ली गई। थाने से सटी कंपनी में तुरंत पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों की टीम में आग बुझाने में जुट गई।

यह भी पढ़ें -  रामगढ़ में जल्द मूर्त रूप लेगा विश्व भारती का गीतांजलि परिसर- अजय भट्ट

सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ था। आग लगने से केवल कंपनी को नुकसान पहुंचा है। कोई भी कर्मचारी नहीं अंदर फंसा था। आग से कोई जनहानि भी नहीं हुई है। टीम अभी भी आग बुझाने में लगी हुई है। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। नुकसान का आंकलन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का उत्सव
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24