उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

बहेड़ी से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता था नशे के इंजेक्शन, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान कब्रिस्तान गेट के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशे के 20 इंजेक्शन बरामद हुए। इस पर तस्कर मोहम्मद शाहरूख सिद्दीकी पुत्र मो. शाहिद सिद्दीकी निवासी काबुल का गेट, वार्ड नं. 31 को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस जिले में एसएसपी ने दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र

उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए इंजेक्शनों की तस्करी करने लगा। तस्कर ने यह भी बताया कि वह उक्त इन्जेक्शनों को बहेड़ी रेलवे स्टेशन के पास रेशमा नामक महिला से खरीदकर लाया है और यहां बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -   विदेशी नागरिकों की सूचना न देने पर होटल स्वामी के खिलाफ मुकदमा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24