उत्तराखण्डउधमसिंह नगरनिलंबित

शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, शिक्षक हुआ निलंबित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी शिक्षक शोभित सिंह ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड—दोनों राज्यों से निवास एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी प्राप्त की थी।

शोभित सिंह की नियुक्ति पिछले वर्ष बाजपुर क्षेत्र के हरसान राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में हुई थी। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का निवासी है। प्रारंभिक जांच में उसके दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) हरेंद्र कुमार मिश्रा ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए।

यह भी पढ़ें -  छेड़छाड़ की आड़ में बच्चा चोरी का बड़ा खेल फेल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!

डीईओ मिश्रा के अनुसार, पिछले वर्ष ऊधमसिंह नगर जिले में सहायक अध्यापकों के 309 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी, जिनमें से 256 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई थी। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि लगभग 40 अभ्यर्थियों ने दो राज्यों से निवास और ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी प्राप्त की थी। इन सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनके अभिलेखों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः कक्षा 6 से शुरू होगा सहकारिता आंदोलन का पाठ

अधिकारी ने बताया कि शैक्षिक एवं मूल दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया अभी जारी है, और जांच में दोषी पाए जाने वाले अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  तालाब में मिला लापता बच्ची का शव, परिजनों में मचा कोहराम

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group