उत्तर प्रदेशएक्सीडेंट

 मिट्टी की ढाय में दबने से चार महिलाओं की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

मंगलवार सुबह हुए भयंकर हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के मोहनपुरा कस्बे में हुई इस घटना में दो दर्जन से अधिक महिलाएं तथा बच्चे मिट्टी में दबकर घायल हो गए। यह घटना उस समय घटी जब महिलाएं और बच्चे मिट्टी लेने के लिए एक ढेर पर पहुंची थीं, और अचानक मिट्टी का ढाय उनके ऊपर गिर गया।

हादसा मोहनपुरा के गांव रामपुर और कातौर के बीच हुआ, करीब सात बजे। गांव रामपुर की महिलाएं और बच्चे मिट्टी लेने के लिए यहां पहुंचे थे, तभी अचानक मिट्टी का ढाय गिरने से वे इसके नीचे दब गए। ढाय इतनी भारी और खोखली थी कि महिलाओं और बच्चों को निकालने के लिए बचाव दल को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।

यह भी पढ़ें -  तीर्थ यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, दो गंभीर, बड़ा हादसा टला

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और तत्काल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। बचाव कार्यों में जुटी टीम ने जेसीबी के माध्यम से मिट्टी को हटाना शुरू किया, और एक-एक कर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। 

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने चार महिलाओं और एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया गया है कि ये महिलाएं और बच्चे गांव रामपुर से मिट्टी लेने के लिए आए थे। 

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- अनियंत्रित कार पलटने से तीन युवकों की मौत

पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और हादसे के कारणों की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में गहरा शोक व्यक्त किया है, और स्थानीय लोग इस हादसे को लेकर आक्रोशित हैं।ये रहे मृतक

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा- एक और घायल की हुई मौत, मृतकों की संख्या 38 पहुंची

1- रामबेटी (32) पत्नी दान पाल निवासी रामपुर

2- प्रेम देवी (35) पत्नी गंगा प्रसाद निवासी रामपुर

3- सरस्वती (33) पत्नी रघुवीर निवासी रामपुर

4- पिंकी (12) पुत्री मानपाल निवासी रामपुर

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group