उत्तराखण्डचम्पावतजन-मुद्दे

बाढ़ से सुरक्षा, शिक्षा और कृषि में विकास – मुख्यमंत्री धामी ने छिनीगोठ और चंपावत में किए ऐतिहासिक फैसले

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर के शारदा घाट में आयोजित कार्यक्रम में ₹20.50 करोड़ की 10 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चंपावत में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की तर्ज पर नया कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय से स्थानीय युवाओं को कृषि और संबद्ध विज्ञानों में उच्च शिक्षा और अनुसंधान के अवसर मिलेंगे। यह कदम क्षेत्र में वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने और पर्वतीय कृषि अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- अपराध समीक्षा में एसएसपी का कड़ा रूख, आईओ को लगी फटकार

साथ ही उन्होंने छीनीगोठ क्षेत्र में बाढ़ राहत एवं सुरक्षा कार्य कराने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कार्य मानसून के दौरान संभावित नुकसान से क्षेत्र, कृषि भूमि और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के हर क्षेत्र में विकास को गति दे रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में कई पहल की जा रही हैं। चंपावत जिले में भी विकास को बढ़ावा देकर इसे आदर्श जिले के रूप में स्थापित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  ‘रास्ते खाली रहेंगे, त्योहार सजे रहेंगे’ – एम्बुलेंस-फायर ब्रिगेड के लिए फुलप्रूफ प्लान

इस अवसर पर दायित्वधारी श्याम नारायण पांडे, शंकर कोरंगा, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 840 राजकीय विद्यालय 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group