उत्तराखण्डजन-मुद्देपर्यटनहल्द्वानी

नैनीताल के लिये उमड़ा यात्रियों का सैलाब, हल्द्वानी में बसों का टोटा

ख़बर शेयर करें -

 हल्द्वानी में शनिवार को नैनीताल जाने के लिए यात्रियों में मारा मारी मची रही। यात्रियों की भीड़ के आगे बसों की कमी साफ देखने को मिली। इतना ही नहीं कैंची धाम के लिए एक भी बस न होने से यात्रियों की खासी फजीहत हुई।

 उत्तराखंड परिवहन निगम में पर्यटक सीजन के चलते हल्द्वानी बस स्टेशन पर हल्द्वानी से नैनीताल के लिये बसो की संख्या में कमी साफ देखी जा रही है। बस  के स्टेशन पर आते ही यात्रियो का सैलाब बसो की और बढ़ता चला जा रहा है। यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसो की संख्या में कमी साफ देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  आईएएस बने शातिर ने दंपत्ति से कर दी लाखों की ठगी, पत्नी की अश्लील फोटो भी ली

 कई यात्री निगम की नियमित सेवा नैनीताल के लिये न होने से नाखुश दिखे। साथ ही केचीं धाम के लिये भी नियमित सेवा न होने से वहाँ जाने के लिये भक्त काफी परेशान है। ज्ञात रहे 8 महीने पूर्व काठगोदाम डिपो ने कैंची धाम के लिये  नियमित बस सेवा चलाई थी, लेकिन वो बस सेवा अब बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  शर्मनाक- पांच साल की मासूम के साथ दादा ने किया दुराचार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24