उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

ऑनलाइन सट्टा लगाते पांच एजेंट गिरफ्तार, इतने लाख की नगदी बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों की नगदी और लैपटॉप बरामद किया गया है। 

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सट्टे में प्रयुक्त लैपटाँप सट्टे बाज हीरानगर के सतीश कालोनी निवासी  अभिषेक अग्रवाल का है। उसके पास से 50 हजार रुपये बरामद हुए।  पुलिस की पूछताज सट्टेबाजों ने अपना नाम मनोज कुमार गुप्ता बताया। यह मकान मनोज गुप्ता का ही है। जिसके पास से पुलिस को आठ लाख सोलह सौ चालीस रुपये बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण

गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी ने अपना नाम बनभूलपुरा के लाईन 18 निवासी मो. कामिल बताया उसकेपास से ढाई लाख रुपये बरामद हुए। चौथे आरोपी ने पुलिसकों अपना नाम गली नंबर नौ में ही रहने वाले  विशाल गुप्ता बताया। उसके पास से दो लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए। एसपी प्रकाश चंद्र ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया पांचवा सट्टे बाज धान मिल का रहने वाला रोहित गुप्ता है उसके पास से एक लाख 70 हजार रुपये बरामद हुए।  टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, टीपी नगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें -  बेटे की चोरी की आदत से परेशान था पिता, उतार दिया मौत के घाट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24