उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

 यहां घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बचाई बड़ी दुर्घटना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रुड़की में एक घर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, जिससे इलाके में राहत की लहर दौड़ गई।

जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित सत्ती मोहल्ले की पथरो वाली गली में आयुष चौरसिया का मकान है। उनके घर के सामने एक पुराना और खस्ता हाल घर भी था, जिसमें आयुष ने कुछ पुराने सामान रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि बुधवार रात इस पुराने घर में अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने तेज़ी से फैलना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें -  साइबर ठग का हाई-टेक जाल: फर्जी ट्रस्ट और ऐप से उड़ाए 44 लाख, गिरफ्तार

आग लगने के बाद, आसपास के लोग अपनी जान की सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही मिनटों में इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर

फायर यूनिट के कर्मी मौके पर पहुंचे और मोटर फायर इंजन से दो हौज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाया। उन्होंने न केवल आग को बुझाया, बल्कि आसपास के आवासीय भवनों में आग फैलने से भी रोका। अगर आग आसपास के घरों में फैल जाती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

फायर ब्रिगेड की टीम ने इस मामले में जल्द ही काम करते हुए एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  भूस्खलन-बाढ़ से तबाही, उत्तराखंड ने मांगा 5702 करोड़ का आर्थिक पैकेज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group