चलती थार में धधकी आग, युवकों ने छलांग लगाकर बचाई जान

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया, जब रुद्रपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 105 पर सड़क पर दौड़ती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार चार युवक समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार, चारों युवक हल्दूचौड़ कॉलेज से अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। तभी गाड़ी के बोनट से धुआँ उठने लगा और कुछ ही पलों में थार आग की लपटों में घिर गई।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग लगने की सूचना दी, अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर टेंडर के माध्यम से लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
थार चालक जसन सिंह ने बताया कि हादसे के समय उनकी रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे थी। उन्होंने गाड़ी में रखा सामान बाहर निकालकर अग्निशमन टीम को घटना की जानकारी दी। जसन सिंह लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं और उन्होंने साल 2021 में यह थार खरीदी थी। अग्निशमन विभाग अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।







