उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

चलती थार में धधकी आग, युवकों ने छलांग लगाकर बचाई जान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया, जब रुद्रपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 105 पर सड़क पर दौड़ती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में सवार चार युवक समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार, चारों युवक हल्दूचौड़ कॉलेज से अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। तभी गाड़ी के बोनट से धुआँ उठने लगा और कुछ ही पलों में थार आग की लपटों में घिर गई।

यह भी पढ़ें -  सुरक्षा अलर्ट! राष्ट्रपति दौरे के बीच कल ये स्कूल बंद रहेंगे

स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग लगने की सूचना दी, अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर टेंडर के माध्यम से लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पूजा के दौरान अलकनंदा नदी में बह गए दो लोग, सर्च ऑपरेशन

थार चालक जसन सिंह ने बताया कि हादसे के समय उनकी रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे थी। उन्होंने गाड़ी में रखा सामान बाहर निकालकर अग्निशमन टीम को घटना की जानकारी दी। जसन सिंह लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं और उन्होंने साल 2021 में यह थार खरीदी थी। अग्निशमन विभाग अब आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर पीएम मोदी ने दी 8260 करोड़ की सौगात

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group