लालकुआं में इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

लालकुआं शहर के गौला रोड स्थित प्रेम ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में बीती रात एक भयानक अग्निकांड हुआ। इस हादसे में शोरूम में रखी करीब 150 इलेक्ट्रिक स्कूटी और 40 लाख रुपये से अधिक की बैटरियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग लगने से एक करोड़ रुपये से अधिक का भारी नुकसान होने का अंदेशा है।
रात लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच पड़ोस में रहने वाले लोगों को बैटरियों के फटने की तेज आवाज सुनाई दी। तुरंत शोरूम के मालिक प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी गई, जिन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया।
सूचना मिलते ही हल्द्वानी से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब ढाई से तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक शोरूम में रखी अधिकांश स्कूटियां और बैटरियां पूरी तरह जल चुकी थीं। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
अग्निकांड के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या बैटरियों के ओवरहीट होने की संभावना जताई जा रही है। मामले की जांच प्रशासन द्वारा जारी है।
