उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

पकड़े जाने के डर से गौ तस्करों ने पुलिस पर झोंके फायर, सिपाही हुआ घायल, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। गौ तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक गौ तस्कर पकड़ गया, जबकि उसके कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे।

थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत गौकशी की सूचना पर मौके पर जा रही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान को गोली लग गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली है। घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया। एसएसपी हरिद्वार मौके के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में प्रकोप दिखा रहा डेंगू, स्वास्थ्य महकमे की बढ़ी चिंता

एसएसपी के आदेश पर क्षेत्र की घेराबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी है। एसपी सिटी, एसपी देहात पुलिस टीम ने चल रही कांबिंग में एक बदमाश को दबोचा है। गिरफ्तारी के दौरान भागदौड़ में एक बदमाश की टांग टूट गई। एक गौ तस्कर पकड़ गया, जबकि उसके कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में रुड़की एसओजी का सिपाही नितिन भी घायल हुए हैं। 

यह भी पढ़ें -  पुलिस के पीछा करने पर युवक ने तालाब में कूद कर दे दी जान, हंगामा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24