उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

फर्जी जवान, असली ठगी: होटल में जबरदस्ती और करोड़ों का खेल खुला!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कुमाऊं मंडल के खटीमा में एक युवक ने खुद को एसएसबी जवान बताकर युवती के साथ सगाई की और उसके बाद होटल में शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही, उसने युवती और उसके परिवार से कुल 2,77,000 रुपये ठग लिए। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी आकाश सिंह और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने अदालत में बताया कि ग्राम देवरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में उसके माता-पिता से मिला और शादी का रिश्ता पेश किया। माता-पिता ने मना किया, लेकिन आकाश, उसकी माता विमला देवी और बहन अंजलि ने दावा किया कि वह एसएसबी में कार्यरत है। आकाश ने एसएसबी वर्दी पहनकर और डीआईजी से पुरस्कार लेने की फोटो दिखाकर विश्वास जीत लिया।

यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला, प्रदेश में 23 खेल अकादमियों की शुरुआत

सितंबर 2022 में युवती और आकाश की सगाई कर दी गई। इसके बाद आकाश लगातार नौकरी में होने, नेटवर्क फेल होने आदि बहाने बनाकर युवती और उसके परिवार से गूगल पे के माध्यम से पैसे मांगने लगा। उसने नौकरी से सस्पेंड होने और जुर्माना जमा करने का झूठा बहाना बनाकर 3,00,000 रुपये मांगे, जिनमें से युवती ने उधार लेकर 2,00,000 रुपये दे दिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पंचायत विकास में मिली गड़बड़ी, अफसर निलंबित

23 दिसंबर 2023 को आकाश ने युवती को घुमाने के बहाने नैनीताल ले जाकर होटल में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब परिजन शादी के लिए संपर्क करने लगे, तो आकाश और उसका परिवार टाल-मटोल करने लगे। बाद में परिवार को शक हुआ और एसएसबी कैम्प से जानकारी लेने पर पता चला कि आकाश एसएसबी का जवान नहीं था।

यह भी पढ़ें -  भले लौट गया मानसून, पर नहीं थमी बारिश — इन जिलों में रहें सतर्क

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ  केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group