उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

फर्जी आईडी और अंतरराष्ट्रीय नंबर से लाखों की ठगी, महिला साइबर ठग चढ़ी एसटीएफ के हत्थे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर अपराध पर बड़ा प्रहार किया है। इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए एसटीएफ ने बड़े अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह की महिला सदस्य को चंडीगढ़ (पंजाब) से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला फर्जी बैंक खाते और मोबाइल नंबरों का उपयोग कर लाखों रुपये की ठगी करती थी। इसी मामले में पहले भी एक अन्य महिला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह महिला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को विभिन्न सरकारी एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों से धोखाधड़ी करती थी।

मई 2025 में देहरादून निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके व्हाट्सएप पर अमेरिका के नंबर से एक महिला ने संपर्क किया और खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताया। फर्जी प्रोफाइल के जरिए विश्वास हासिल कर पीड़िता को गोल्ड बिजनेस शुरू करने के लिए रॉ मैटेरियल खरीदने का झांसा देकर बार-बार धनराशि ट्रांसफर कराई गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसे: नैनीताल जिले में फिर बस दुर्घटना, मचा हड़कंप

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि इस पूरे मामले में अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर, फर्जी पहचान और तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल कर पीड़िता को मानसिक रूप से नियंत्रित किया गया था। पीड़िता को इस बात का आभास तक नहीं हुआ कि वह एक सुनियोजित साइबर ठगी की शिकार है।

साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और व्हाट्सएप डेटा की जांच के बाद आरोपी महिला की पहचान मोहाली, पंजाब की रहने वाली के रूप में की। आरोपी ने फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल और अंतरराष्ट्रीय नंबरों का इस्तेमाल कर लाखों रुपये की ठगी अंजाम दी। आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 6 राजनीतिक दल डीलिस्ट, 11 पर लटकी आयोग की तलवार

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी महिला द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों में केवल 1-2 महीनों में लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। इसके अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड में भी आरोपी के खिलाफ कई साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं, जिनके संबंध में अन्य राज्यों की पुलिस एजेंसियों से संपर्क किया जा रहा है।

साइबर ठगी के इसी मामले में एक बड़ा खुलासा और हुआ है। ओएनजीसी त्रिपुरा में जनरल मैनेजर पद पर तैनात संदीप कुमार ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दी है कि साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर उनसे सात करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। संदीप कुमार देहरादून के नेहरू कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः खंडहर में मिली एंबुलेंस ड्राइवर की सड़ी-गली लाश, सनसनी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group