उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

अंग्रेजी शराब की दुकान में घुसे असमाजिक तत्व, कर्मचारियों से हाथापाई, पैट्रोल छिड़क शटर में लगाई आग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अंग्रेजी शराब की दुकान में कुछ असमाजिक तत्वों ने धावा बोल दिया। आरोप है कि दुकान के शटर में पैट्रोल छिड़क कर आग लगाई गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

तहरीर में कालाढूंगी रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के अनुज्ञापी महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा है कि बीती 16 जून की रात कुछ लोगों ने जबरन दुकान में घुसने का प्रयास किया। जब दुकान के स्टाफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो गाली गलौज और हाथापाई की गई।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं और कोलकाता के बीच ग्रीष्मकालीन ट्रेन सेवा, रेलवे ने जारी की विस्तृत समय सारणी

इसके कुछ देर बाद उक्त असमाजिक तत्व पुनः दुकान में आ धमके और बंद दुकान के शटर में पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसकी सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, बदरीनाथ में भूकंप: उत्तराखंड में मॉक ड्रिल की तैयारियाँ
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24