उत्तराखण्डनैनीतालमौसम

भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले की यह सड़कें हुई बंद

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। लगातार हो रही बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं। भूस्खलन के अलावा गाड़-गधेरे उफनाने के चलते नैनीताल जिले में कई मार्गों में यातायात बाधित हो गया है।

उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच नुकसान की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। बारिश के चलते मोटर मार्गों के बंद होने का सिलसिला भी जारी है। बेतालघाट से भुजान  मार्ग पर आश्रम पद्धति के पास नाला आने से व चड्यूला के पास पत्थर गिरने से मार्ग बंद है। वहीं बेतालघाट से खैरना (सिमलखा) मार्ग पर खैराली के पास मलवा आने से मार्ग बंद  हो गया है।

यह भी पढ़ें -  डॉ. आंबेडकर की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित

जबकि बेतालघाट से भुजान (बर्धो) मार्ग काली पहाड़ी पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इसके चलते यहां भी यातायात बाधित हो गया है। इधर बारिश के चलते तल्लीताल क्षेत्र में हल्द्वानी मार्ग के बीच सड़क पर पेड़ गिर गया। इसके चलते दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। बताया जाता है कि मंगलवार को ताकुला क्षेत्र में हल्द्वानी मार्ग में एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से मार्ग में 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा।पेड़ गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा जेसीबी मशीन से पेड़ हटाया। इसके बादयातायात चालू हो गया।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम में बुधवार से लागू होगी शटल सेवा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24