डीएसबी परिसर की छात्रा मेघा भंडारी को नेट परीक्षा में सफलता
नैनीताल। जंतु विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा मेघा भंडारी ने नेट परीक्षा पास की है। वे प्रोफेसर एसपी एस बिष्ट के निर्देशन में शोध कर रही हैं और उन्होंने यू सेट 2024 की परीक्षा भी पास की है।
आज, 15 अक्टूबर 2024 को, जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट, डॉ. मनोज, डॉ. हिमांशु पाण्डे, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दिव्या पागती, डॉ. संदीप मंडोली, डॉ. दीपक मलकानी, डॉ. सीता देवली, डॉ. उजमा सिद्दीकी, डॉ. राशि मिगलानी, डॉ. नेत्रपाल, और डॉ. नगमा परवीन सहित समस्त स्नातकोत्तर छात्रों ने मेघा भंडारी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
विभाग में मिष्ठान वितरण कर इस खुशी को मनाया गया। विभाग मेघा भंडारी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। कूटा अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार ने भी मेघा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।