उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

नशे पर प्रहारः हल्द्वानी में बेचने के लिए लाई जा रही चरस पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत नैनीताल जिले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। 31 जनवरी 2025 को पुलिस ने मुक्तेश्वर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए गए निर्देशों के तहत की गई। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें -  भवाली, भीमताल पार्किंग स्थलों का एसडीएम ने लिया जायजा, सुधार के आदेश

पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र और क्षेत्राधिकारी भवाली  सुमित पांडे के मार्गदर्शन में,  कमित जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्कर देव सिंह को पकड़ा। आरोपी स्वयं चरस तैयार कर हल्द्वानी में बेचने के लिए ले जा रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण वह पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट रिजर्व में आग लगने से मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने पाया काबू

अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

गिरफ्तारी की जानकारी:
आरोपी: देव सिंह (44 वर्ष), निवासी सुंदरखाल, मुक्तेश्वर
बरामदगी: 1 किलो 200 ग्राम चरस

पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी ढाचुली
  2. का0 बृजेश नयाल
  3. का0 जीवन नाथ
  4. का0 गुरजंट सिंह
यह भी पढ़ें -   अंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिता में प्रतिभा का  जलवा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group