उत्तराखण्डडवलपमेंटनैनीताल

डीएम के निर्देश- संवेदनशील क्षेत्र में बरसात से पहले पूर्ण हो ट्रीटमेंट कार्य

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र में चल रहे ट्रीटमेंट कार्य का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति पर ध्यान देते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ट्रीटमेंट कार्य समय से पूर्ण किए जाएं और अधिक संवेदनशील स्थलों को बरसात से पहले पूरी तरह से निपटाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि बलियानाला में सिचांई विभाग द्वारा सुरक्षा कार्य प्रगति पर है, जिसकी तीन साल की कार्य अवधि निर्धारित की गई है। हालांकि, कुछ कार्यों में डीपीआर में संशोधन किए गए हैं और कार्य की गति धीमी रही है। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ मैनपावर बढ़ाने की बात कही, ताकि मानसून से पहले सभी कार्य पूर्ण हो सकें।

यह भी पढ़ें -  औचक निरीक्षक में स्कूल से गायब मिले शिक्षक, अपर शिक्षक निदेशक ने जारी किया नोटिस

वंदना सिंह ने यह भी बताया कि विद्यालय निर्माण के लिए एनओसी जारी हो गई है और जल्द ही विद्यालय निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही प्रभावित लोगों के विस्थापन के लिए कुछ जगहों का चयन किया गया है। इस पर उन्होंने संबंधित विभागों को सर्वे और स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया। उन्होंने दुर्गापुर क्षेत्र को विस्थापन के लिए चयनित किया और वहां पर लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता जताई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव: धामी को मिली ताकत, अब मंत्री-विधायकों की परफॉर्मेंस की होगी समीक्षा

बलियानाला क्षेत्र में अवैध भवन निर्माण पर रोक लगाने के लिए उन्होंने ईओ नगर पालिका और प्राधिकरण को नोटिस और चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, सिचांई विभाग के अधीक्षण अभियंता एमके खरे, अधिशासी अभियंता बिजेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सुमित मालवाल, पीके पाठक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  दुष्कर्म और पॉक्सो केस में बंद मुकेश बोरा जेल में लेंगे नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group