उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में धनतेरस और दीपावली के लिए डायवर्जन प्लान जारी, पढें पूरी खबर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में धनतेरस और दीपावली के अवसर पर बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी पुलिस ने शनिवार को रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह योजना 29 अक्टूबर से 3 नवंबर की शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगी। 

पुलिस ने खरीदारी के दौरान जाम और पार्किंग में होने वाली असुविधाओं से बचने के लिए सभी नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है। इस दौरान मंगल पड़ाव और सिंधी चौराहे की तरफ सभी छोटे और बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहेगी, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रह सके।- रामपुर रोड से आने वाली बसें : टीपी नगर तिराहा से गौला बाइपास, नरीमन तिराहा होते हुए तिकोनिया से बस स्टेशन पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें -   विदेशी नागरिकों की सूचना न देने पर होटल स्वामी के खिलाफ मुकदमा

– बरेली रोड से आने वाली बसें : तीनपानी तिराहा से गौला बाइपास, नरीमन तिराहा और तिकोनिया के रास्ते निकाली जाएंगी।

– कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें : ऊंचापुल चौराहा से पनचक्की, हाइडिल तिराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजी जाएंगी।

– पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें : नैनीताल रोड से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट

– बरेली रोड से आने वाले वाहन : तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाइपास से निकाले जाएंगे।

– रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहन : आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा, पनचक्की तिराहा से निकलेंगे।

खरीदारी करने निकले लोग यहां पार्क करेंगे वाहन

– नैनीताल रोड से आने वाले वाहन : ठंडी सड़क में पार्क करेंगे।

– कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन : पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें -  भाजपा की बैठक में महापर्व संघटन चुनाव को लेकर चर्चा

– बरेली रोड से आने वाले वाहन : गांधी इंटर कॉलेज और लक्ष्मी शिशु मंदिर में पार्क करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group