हल्द्वानी में जिलाधिकारी का स्वच्छता, अतिक्रमण और पर्यटन पर सख्त रुख

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को जिले में स्वच्छता अभियान, शीतकालीन तैयारियों, अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन और होम स्टे योजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी नगर निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग सुनिश्चित करने और अपने क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की निगरानी करें और प्रत्येक वार्ड का स्वयं निरीक्षण करें। गंदगी पाए जाने पर संबंधित सफाई निरीक्षक और पर्यावरण मित्र से तत्काल जवाब तलब कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई का आदेश दिया।
शीतकाल के मद्देनजर रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्था, जलाने के लिए लकड़ी और निराश्रितों के लिए कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। रामनगर स्लॉटर हाउस के संचालन और स्वच्छ भारत अभियान में बेहतर रैंकिंग लाने के लिए विशेष कदम उठाने को भी कहा गया।
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, सड़क चौड़ीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने और विद्युत ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। अवैध खनन रोकने के लिए नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया।
पर्यटन क्षेत्र में होम स्टे योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी होम स्टे में स्थानीय संस्कृति और महिला समूहों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएं। नए वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित कर प्रचार-प्रसार और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के कदम उठाए जाएं।
बैठक में अपर जिला अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।








