उत्तराखण्डहल्द्वानी

अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण की कार्रवाई शुरू

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अवैध निर्माणों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत बनभूलपुरा क्षेत्र में कई निर्माणों को सीज किया गया है। जबकि कईयों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है।

मंडलायुक्त दीपक रावत के अवैध निर्माणों को सील करने के निर्देशों के बाद जिला विकास प्राधिकरण ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान मंगलवार को बनभूलपुरा में सात अवैध निर्माणों को सील किया गया। जबकि कई निर्माणों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा जो नजूल भुमि पर रह रहे हैं वो भवनों के निर्माण से पहले ज़मीन का फ्री होल्ड कराएं और नक्शा पास करवाने के उपरांत ही भवनों का निर्माण करायें। उन्होंने कहा अवैध भवनों का निर्माण किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, नोटिस जारी कर तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी और यदि सीलिंग के बाद भी चोरी छुपे निर्माण होता है तो मुकदमा भी दर्ज होगा। उन्होंने कहा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।कल ध्वस्तीकरण के दौरान हुए हंगामे को लेकर नगर आयुक्त ने कहा वीडियो, फोटोग्राफी के माध्यम से कानूनी कार्यवाही में बाधा डालने वालों का चिन्हीकरण किया जा रहा है अभी उस आधार पर लगभग 200 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज हुआ है ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का खुरपिया औद्योगिक स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24