उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में बैठक में विधायक और जिलाधिकारी के बीच हुई बहस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में चल रही बैठक में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने चैनलाइजेशन का मामला उठाया। इसे लेकर विधायक और डीएम में बहस हो गई।

दरअसल, सर्किट हाउस में सांसद अजय भट्ट के अध्यक्षता में चल रही दिशा की बैठक में लालकुआं के विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट ने हंगामा कर दिया। विधायक और जिलाधिकारी के बीच में जमकर बहस हुई। पूरा मामला आपदा के तहत गोला नदी में चैनेलाइजेशन को लेकर है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, ऊंची चोटियों पर भी गिरी बर्फ

जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा वर्तमान में पोकलैंड लगाकर काम किया जा रहा है, जबकि विधायक ने सिंचाई विभाग को काम दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई। जिलाधिकारी का कहना था कि उनके द्वारा वन विभाग को काम दिए जाने को कहा गया है। सांसद के सामने ही काफी लंबे समय तक यह बहस चलती रही अंत में सांसद को कहना पड़ा कि आखिर जिले में यह चल क्या रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सैनिक सम्मेलन की तैयारियां पूरी, कैबिनेट मंत्री ने लिया जायजा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group