उत्तराखण्डनैनीताल

सेवानिवृ‌त्त पुलिस कर्मियों को दी भावभीनी विदाई

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं पूर्ण कर चुके जनपद नैनीताल में नियुक्त 4 पुलिस कर्मियों व एक अनुचर को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में विदाई कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने अपने वक्तव्य में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कार्मिकों को विशेष बधाई संदेश देते हुए पुलिस कार्मिकों की सराहनीय सेवाओ की प्रशंसा की गई एवम भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवाओं एवं अनुभवों को पुलिस विभाग द्वारा सहयोग लिए जाने की भी अपील की गई। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने व सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई तथा सभी पुलिस कार्मिकों को पुलिस अधिकारी गणों द्वारा उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।विदाई समारोह के दौरान श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, श्री भूपेंद्र पटवाल एस.आई (S.I MT) नैनीताल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  बारिश से दो मकान धराशायी, 10 मकान कराए गए खाली 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24