उत्तराखण्डपर्यटनरामनगर

कॉर्बेट में लौटी रौनक: ढिकाला जोन खुला, पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड आने वाले प्रकृति प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित और पसंदीदा ढिकाला पर्यटन जोन आज फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। मानसून के बाद जैसे ही ढिकाला गेट खुला, पार्क में रौनक लौट आई।

सुबह 6 बजे धनगढ़ी गेट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पर्यटकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और वन अधिकारियों ने पहली सफारी के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रवेश दिलाया।

हर साल की तरह ढिकाला जोन 15 जून से मानसून के दौरान बंद रहता है। इस दौरान जंगल में नदियाँ उफान पर रहती हैं और सड़कें टूटने का खतरा रहता है। जैसे ही मानसून समाप्त होता है, ढिकाला जोन 15 नवंबर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए खुल जाता है।

यह भी पढ़ें -  गोला नदी से रानीबाग तक तबाही का मंजर, केंद्र सरकार की टीम ने किया क्षेत्रीय दौरा

ढिकाला जोन की खासियत यह है कि यहाँ पर्यटक डे विजिट कैंटर सफारी का आनंद ले सकते हैं और जंगल के बीच बने गेस्ट हाउस में नाइट स्टे का भी अनुभव ले सकते हैं। यही इसे कॉर्बेट का सबसे रोमांचक और लोकप्रिय स्थल बनाता है।

पहले दिन ही भारी उत्साह देखने को मिला। देश और विदेश से आए पर्यटक सुबह से ही गेट पर कतार में खड़े रहे। जैसे ही गेट खुला, पर्यटक खुशी से झूम उठे।

यह भी पढ़ें -   महिला पर धारदार हथियार से हमला, पति-पुत्र फरार

कई पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने महीनों पहले ऑनलाइन बुकिंग कर रखी थी, ताकि बंगाल टाइगर, हाथियों के झुंड, हिरण, गुलदार, जंगली सूअर, मगरमच्छ और दुर्लभ पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकें।

वन विभाग के अनुसार ढिकाला जोन में कुल 41 कमरे हैं और 31 दिसंबर तक सभी नाइट स्टे पूरी तरह बुक हो चुके हैं। पर्यटक इसे दुनिया के टॉप फॉरेस्ट सफारी स्पॉट्स में से एक मानते हैं, घना जंगल, रामगंगा नदी और वन्य जीवों की विविधता इसे बेहद रोमांचक बनाती है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव, पर्यटकों के लिए अब सफर होगा आसान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group