उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंड में 117 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 117 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) मिल गए हैं। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने प्रतीक्षा सूची से चयनित इन अधिकारियों की सूची विभाग को सौंप दी है। इन सीएचओ को जल्द ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात किया जाएगा, और इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना और प्रत्येक नागरिक को बेहतर इलाज मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें -  आगजनी मामले में एसएसपी सख्त, कोतवाल को हटाया

डॉ. रावत ने बताया कि राज्य के वेलनेस सेंटरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए एचएनबी विश्वविद्यालय से और सीएचओ की मांग की गई थी। इस पर विश्वविद्यालय ने प्रतीक्षा सूची से चयनित 117 अधिकारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी। चयनित अधिकारियों में अल्मोड़ा और हरिद्वार से 16-16, बागेश्वर और चमोली से 7-7, देहरादून और नैनीताल से 15-15, पिथौरागढ़ और टिहरी से 12-12, उधमसिंह नगर से 6, उत्तरकाशी से 5, रुद्रप्रयाग से 4, और चंपावत से 2 सीएचओ का चयन किया गया है। इन चयनित अधिकारियों की जल्द तैनाती जिलावार रिक्त पदों के सापेक्ष की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इस दिन से फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

इसके पहले विभाग ने 1683 पदों में से 1515 सीएचओ की तैनाती कर दी थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों का चयन नर्सिंग अधिकारी के पद पर हो जाने के कारण सीएचओ के कुछ पद खाली हो गए थे। इन खाली पदों को भरने के लिए विश्वविद्यालय से और सीएचओ की सूची मांगी गई थी।

डॉ. रावत ने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य वेलनेस सेंटरों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की शत-प्रतिशत नियुक्ति करना है, ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांचें आसानी से की जा सकें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बजट 2025: विकास के सात प्रमुख बिंदुओं पर जोर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group