उत्तराखण्डजन-मुद्देरामनगर

रामनगर में लव जिहाद विरोधी आक्रोश रैली, बुलडोजर चलाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में नैनीताल जिले के रामनगर में कथित लव जिहाद मामले को लेकर शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों ने एक बड़ी जन जागरूकता आक्रोश रैली आयोजित की। यह रैली उस प्रकरण के विरोध में निकाली गई, जिसने पिछले सप्ताह स्थानीय स्तर पर तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया था।

रैली का नेतृत्व हिंदूवादी नेता मदन जोशी ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक हिंदू किशोरी को गुमराह कर उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया गया है। मदन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं रामनगर की शांतिपूर्ण छवि को नुकसान पहुंचाने के साथ ही हमारी संस्कृति और समाज पर हमला हैं।

यह भी पढ़ें -  ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बेचने का खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार 

उन्होंने सरकार से मांग की कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके और समाज में कानून का भय बना रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  पेपर माफिया का ‘गॉडफादर’ हाकम सिंह कसा कानून के फंदे में – अब मिलेगी उम्रभर की सलाखें!

रैली की शुरुआत पीएनजीपीजी कॉलेज से हुई और यह मुख्य बाजार तथा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सभा स्थल तक पहुंची। रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर नारे लगाए और महिलाओं को जागरूक करने का संदेश दिया।

हालांकि रैली का माहौल आक्रोशपूर्ण था, लेकिन सभी गतिविधियां शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुईं। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे किसी अप्रिय घटना को रोका जा सका।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर! मौसम विभाग का चार दिन का अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group