उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

जिलाधिकारी के नाम पर फंड की मांग, मुकदमा दर्ज 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां देहरादून में एक अज्ञात व्यक्ति ने जिलाधिकारी सविन बंसल के नाम पर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों से फंड की मांग की।

 यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी के नाम से आपातकालीन परिचालन केंद्र के सरकारी नंबर और विभिन्न अधिकारियों के फोन नंबरों पर मैसेज भेजा। इन मैसेज में बताया गया कि फंड की आवश्यकता है, और मांग की गई रकम के लिए व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह अभी व्यस्त है, लेकिन शाम तक लौट आएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सामने आया करोड़ों का गड़बड़झाला, सीबीआई ने दर्ज किया केस

यह घटना तब उजागर हुई जब जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार ने इस संदिग्ध मैसेज पर ध्यान दिया। पहले तो इन मैसेज का कोई उत्तर नहीं दिया गया, लेकिन जब एक और मैसेज जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के फोन पर आया, जिसमें पैसे की मांग की गई, तब उन्होंने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और जिलाधिकारी को सूचित किया।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने निकाय चुनाव में  जताई गड़बड़ी की आशंका, आयोग से सुरक्षा की अपील

इस सूचना के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले का संज्ञान लिया और तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस को जब इस धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी। 

कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी की पहचान करने और जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः मतदान बूथ में मोबाइल ले जाकर फोटो खींचने वाला मतदाता गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group