उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

उत्तराखंड: नाहल नदी में बही मासूम का शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में नाहल नदी में बहे आठ वर्षीय महक का शव करीब 60 घंटे बाद आज बरामद कर लिया गया है। 

सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने बांस की झाड़ियों के नीचे से बच्ची का शव खोज निकाला। पुलिस ने पंचनामा पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महक के शव की बरामदगी से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि पर आसमानी कहर, पहाड़ों से टूटी जिंदगी की डोर

बीते शुक्रवार को ग्राम डोंगपुरी निवासी तौफीक अहमद की बेटी महक नाहल नदी के किनारे बेर तोड़ने के दौरान अचानक पानी में बह गई थी। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की थी।

यह भी पढ़ें -  हरियाणा से लापता तीन नाबालिग लड़कियां हल्द्वानी में मिलीं, पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

 रविवार तक महक का कोई सुराग नहीं मिला, फिर भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा। अंततः सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने फिर से तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार महक का शव बरामद कर लिया। 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group