उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड: जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने परिवार पर किया हमला, चार घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। यह घटना डोईवाला थाना क्षेत्र के बिजली जौली गांव में घटित हुई है। यहां विवादित जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे दर्जनों दबंगों ने विरोध करने पर चार लोगों पर बर्बर हमला कर दिया। 

आरोप है कि दबंगों ने ट्रैक्टर ट्राली से संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, और जब स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दो सगे भाइयों और सास-बहू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आठ नामजद और 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें -   बीजेपी की जोरदार जीत: दिल्ली में ऐतिहासिक बहुमत और यूपी में भी जीत

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, बिजली जौली गांव में नकुल तोमर की एक जमीन है, जिसका विवाद अदालत में चल रहा है। 21 फरवरी को दबंगों ने उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जब इस पर रोक लगाई गई, तो दबंगों ने नकुल तोमर और उसके भाई पीयूष तोमर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। न सिर्फ पुरुषों को, बल्कि बीच-बचाव करने आई सास-बहू, नंदिता तोमर और प्रमिला देवी को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान जमीन पर लगे अदालत से संबंधित बोर्ड को भी तोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हमलावर बाघ का आतंक समाप्त, ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा

इस हिंसक हमले में नंदिता तोमर और प्रमिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दोनों भाइयों को भी हल्की चोटें आईं। डोईवाला थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें -  साइबर क्राइम पर बड़ा प्रहारः एसटीएफ ने यहां से पकड़ा शातिर ठग

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group