उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

पुलिस टीम पर हमला बोल सटोरिये को छुड़ा ले गई भीड़, हंगामा

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। सट्टा कारोबार से जुडे एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर आरोपी व उसके साथियों ने हमला बोल दिया। इतना ही नहीं पुलिस टीम के चंगुल से आरोपी को छुड़ा लिया गया। अचानक यह प्रतिरोध होने के कारण पुलिस बैकफुट पर आ गयी।

यह भी पढ़ें -  रामनगर जिप्सी चालकों को मिलेगा बड़ा अवसर, आयुक्त ने स्वीकृत किए परमिट

उक्त मामला कोतवाली मंगलौर अन्तर्गत का है। पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ क्षेत्र के सट्टेबाज को गिरफ्तार करने के लिये गये। इसी दौरान आरोपी सट्टेबाज व उसके साथियों ने शोर मचाते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

साथ ही आरोपी को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया। इसके पश्चात वहां मौके पर जमकर हंगामा भी हुआ। हंगामे के बाद उल्टे आरोपी पक्ष ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस मामले की जांच के निर्देश दे दिये हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में छात्रा के अपहरण की कोशिश, पिता की तत्परता से टली बड़ी घटना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24