उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

प्यार में पागल किशोरी ने ‌प्रेमी से कराया पिता और किशोरी का मर्डर, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

प्रेम प्रसंग के चलते मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेल कर्मचारी पिता और अपने नौ साल के भाई की हत्या करवाने वाली किशोरी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी उसे हरिद्वार में छोड़कर फरार हो गया। जबलपुर से भी एक पुलिस टीम हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी है।

करीब ढाई महीने पहले हुई इस घटना के बाद से पुलिस लगातार दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मंगलवार की रात एक नाबलिग नगर कोतवाली के पास स्थित महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने की घोषणाः वन्यजीव हमलों से मौत पर अब मिलेगा 10 लाख का मुआवज़ा

नाबालिग को कोतवाली हरिद्वार लाकर पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आयी थी जो कुछ सामान लेने के बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया। किशोरी ने यह भी जानकारी दी कि कथित प्रेमी ने मार्च माह में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें -  छात्रा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग दो महीने से वह उसे अपने साथ घुमा रहा था।
नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जबलपुर पुलिस से सम्पर्क किया तो सामने आया कि प्रकरण में मुकुल कुमार को आरोपित बनाते हुए कोतवाली सिविल लाइन जबलपुर में हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

यह भी पढ़ें -  मानसून खत्म, सड़कें चमकेंगी: मुख्यमंत्री की सख्त समीक्षा और अभियान शुरू
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24