उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

महिला ऐच्छिक ब्यूरो में आठ परिवारों की काउंसिलिंग, दो का किया गया निस्तारण

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों और मामलों में शीघ्र जांच कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में महिला ऐच्छिक ब्यूरो के मासिक काउंसलिंग सत्र के दौरान एसएसपी नैनीताल की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली/opps/नोडल महिला सुरक्षा हेल्पलाइन, डॉ0 युवराज पन्त, मनोचिकित्सक/कउांसलर तथा डॉ0 प्रभा पंत (शिक्षाविद) प्रो0 विभागाध्यक्ष एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के समक्ष उप निरीक्षक लता खत्री, प्रभारी महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी द्वारा कुल 08 प्रकरणों को रखा गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः इस जिले में एसएसपी ने किया 13 पुलिसकर्मियों का तबादला

सभी मामलों में दोनों पक्ष काउंसलिंग में उपस्थित हुए तथा प्रकरणों को भली-भांति सुना गया।  काउंसलिंग के माध्यम से 02 मामलों में दोनो पक्षों को भली भांति समझा कर काउंसलिंग कर उनका राजीनामा करवाया गया, 02 मामले में FIR, 02 मामलों में कोर्ट कार्यवाही हेतु अग्रसारित कर निस्तारित किया गया और 02 मामलो में आपसी सहमति से अग्रिम तिथि दी गई। जिनकी पुनः ऐच्छिक ब्यूरो द्वारा काउंसलिंग  कराई जाएगी। नैनीताल पुलिस जन सुरक्षा के साथ परिवार कल्याण के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग की चेतावनी: तेज हवाएं, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24