उत्तराखण्डहल्द्वानी

लाखों की चरस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया तस्कर, ईनाम

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने नशे के बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में चरस बरामद की गई है। तस्कर को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम को एसएसपी ने ईनाम की घोषणा की है।

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने बताया कि लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल के तहत मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत तस्करी करने वालों के खिलाफ धरपकड़ भी की जा रही है। इस क्रम में कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एडीटीएफ की पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम करने के लिए बिन्दुखत्ता में चैकिंग कर रही थी।

यह भी पढ़ें -  पत्नी से मारपीट करने वाले सिपाही को एसएसपी ने किया निलंबित

इस बीच गांधी नगर स्थित परचून की दुकान से राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी गांधीनगर प्रथम बिंदुखत्ता को 1 किलो 390 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की कीमत लगभग 1.3 लाख आंकी जा रही है। पकड़ा गया अभियुक्त लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट में निरूद्घ किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में उपरोक्त के अलावा हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कांस्टेबल आनंदपुरी, चंद्रशेखर, दयाल नाथ, कमल बिष्ट, महिला कांस्टेबल जया राणा व प्रियंका शाही मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24