इवेंटउत्तराखण्डहल्द्वानी

हल्द्वानी में सहकारिता मेला: सीएम धामी ने पहाड़ की अर्थव्यवस्था को दी नई दिशा 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में ‘सहकारिता से पर्यटन विकास’ थीम पर आयोजित सहकारिता मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह मेला स्थानीय सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और महिला समूहों के उत्पादों को बड़ा बाज़ार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का साधन है, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक विकास की आधारशिला भी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2025 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है, जिससे इस क्षेत्र की वैश्विक महत्ता और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश में सहकारी आंदोलन को नई ऊर्जा मिली है।

यह भी पढ़ें -  मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ मिलेगा

सीएम धामी ने जानकारी दी कि राज्य में 671 सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण हो चुका है, 24 समितियां जन औषधि केंद्र के रूप में काम कर रही हैं, जबकि 640 समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि 800 नए पैक्स बनाए गए हैं और मिलेट मिशन के तहत मंडुवा की MSP बढ़ाई गई है। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 1.70 लाख महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं, जो सहकारिता के मजबूत प्रभाव का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में स्कूटी चालक को बस ने कुचला, मौके पर मौत

हल्द्वानी में तेजी से बढ़ते विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कैंसर संस्थान का निर्माण, रिंग रोड एवं बायपास परियोजनाएं, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए भूमि हस्तांतरण, जमरानी बांध, एस्ट्रो पार्क, खेल विश्वविद्यालय, सीवेज–वेस्ट प्रबंधन, बहुमंजिला पार्किंग सहित कई परियोजनाएं तेज गति से चल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कानून–व्यवस्था सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि धर्मांतरण कानून, समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, अवैध कब्जों पर कार्रवाई और ऑपरेशन कालनेमि जैसे कदमों ने व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों और समितियों को 16.97 करोड़ रुपये तथा एनआरएलएम समूहों को 75.50 लाख रुपये की सहायता भी प्रदान की।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी और पूरे जनपद में अभूतपूर्व विकास हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हाड़तोड़ ठंड का दौर जारी, मौसम विभाग का चेतावनी संदेश

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, विधायक राम सिंह केड़ा, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल कपूर डब्बू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group