उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तरकाशी में लगातार भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की धरती एक बार फिर हिल उठी है, और उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। शुक्रवार सुबह करीब 9:29 बजे एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता 2.07 रिक्टर स्केल पर मापी गई। पिछले छह दिनों में नौ बार भूकंप के झटके आ चुके हैं, जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं। हालांकि, इस बार किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः लापरवाही पर एसएसपी सख्त, अब ये दरोगा सस्पेंड

गुरुवार शाम को भी 7:31 बजे एक भूकंप का झटका महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता 2.7 रही। इसका केंद्र तहसील बड़कोट के सरुताल झील, फुच-कंडी और यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र में था। इससे पहले 24 और 25 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, और इन झटकों की तीव्रता 3 और 2 रिक्टर स्केल पर मापी गई थी। इन झटकों के कारण वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं भी हुई थीं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः बारिश और बर्फबारी से राहत के आसार नहीं

लगातार भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी जनपद के लोग चिंतित और भयभीत हैं, और हर बार जैसे ही कोई झटका आता है, लोग तुरंत अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल जाते हैं। जिले के आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, अभी तक किसी प्रकार के बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन इस प्रकार के लगातार भूकंपीय गतिविधियों से लोग असमंजस और डर में हैं।

यह भी पढ़ें -  स्मार्ट मीटर को लेकर उत्तराखंड में सियासी घमासान, मंत्री और अधिकारियों के घर लगाए जाएंगे

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group