लोगों की लाखों की रकम लेकर कंपनी संचालक हुए चंपत, मुकदमा
हल्द्वानी। कंपनी पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में उमा रावत पत्नी अमर सिंह रावत निवासी बैलपड़ाव व मोहन चन्द्र सती पुत्र स्व. गंगा दत्त सती निवासी नन्दपुर गेबुआ तहसील कालाढूंगी ने कहा है कि विजन सोशियल सोसायटी व विदत अक्षय निधि के अधिकारियों ने लोगों को रोजगार और स्वरोजगार दिलाने का झांसा देकर उनके आरडीएफडी समेत अन्य तरह के खाते खोले गये। इतना ही नहीं कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को कंपनी के बारे में जानकारी दी गई। इस तरह कंपनी के अधिकारियों ने लोगों से करीब 25 लाख रूपये पांच वर्ष के अंतराल में जमा करा लिए गए। जब पांच वर्ष पूरे होने के बाद लोगों ने कंपनी अधिकारियों से पैसे वापस देने के लिए कहा तो वह टालमटोली करने लगे। इस मामले में कंपनी के सीएमडी अरविंद पन्त, अध्यक्ष संतोष पंत, महासचिव आनंद सिंह मेहरा निवासी हल्द्वानी व एरिया मैनेजर रामनगर गोपाल दत्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।