उत्तराखण्डडवलपमेंटनैनीताल

आयुक्त ने अल्मोड़ा-दन्या मोटर मार्ग की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी, डीएम को दिए मॉनीटरिंग के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने एनएचएआई एवं स्टेट पीडब्लूडी एनएच के द्वारा मण्डल मंे हो रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में एनएचएआई के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया। आयुक्त ने कहा कि कैची से क्वारब सड़क मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया गया जल्द ही आम लोगों के लिए यह मार्ग खोल दिया जायेगा साथ ही रूद्रपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे 87 मार्ग पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

समीक्षा के दौरान अल्मोडा-दनियां सडक मार्ग के कार्यों में कार्यदायी संस्था द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर आयुक्त ने दूरभाष पर जिलाधिकारी अल्मोडा से वार्ता कर निर्देश दिये कि समय-समय पर कार्यों की मानिटरिंग के साथ ही फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जाए, ताकि कार्य समयावधि में पूर्ण हो सके। मण्डल मंे एनएचएआई द्वारा कुल 22 प्रोजेक्टों में से 13 प्रोजेक्टों पर कार्य गतिमान हैै जिसमंे से 9 प्रोेजेक्ट वन आच्छादित क्षेत्र में आने से लम्बित हैं। आयुक्त ने बताया कि लम्बित प्रकरणों का निपटारा शीघ्र कर लिया जायेगा। समीक्षा में अधीक्षण अभियंता एनएचएआई अरूण कुमार पाण्डे ने बताया कि रामनगर-मोहान मोटर मार्ग पर कार्य प्रगति पर है मार्ग पर दो पुल का निर्माण होना है जिस पर कार्यवाही गतिमान है साथ ही काशीपुर-रामनगर फोरलेन पर कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं: लोमड़ी के हमले में मां और बेटा घायल, क्षेत्र में दहशत

उन्होंने बताया कि काकडीघाट-क्वारब मोटर मार्ग बन चुका दो ब्रिजों पर कार्य गतिमान है साथ ही कैचीधाम बाईपास मार्ग हेतु कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। बैठक में एनएचएआई के द्वारा बताया गया कि रूद्रपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे 87 मार्ग में कार्य काफी समय से धीमी प्रगति पर सदभावना इंजीनियरिंग लिमिटेड कम्पनी को हटाकर कार्य को गाबर कंस्ट्रक्शन को सौपा गया है कम्पनी द्वारा नेशनल हाईवे पर कार्य प्रारम्भ कर दिया है शीघ्र ही दिसम्बर 2023 तक नेशनल हाईवे 87 का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। रूद्रपुर बाईपास में किसानों की भूमि अधिग्रहण होने के कारण लम्बित है जल्द ही किसानों को मुआवजा देने के उपरान्त कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।  समीक्षा मंे अधीक्षण अभिंयता एनएचएआई अरूण कुमार पाण्डे,  प्रोजेक्ट मैनेजर एनएच मीनू, अर्थसंख्याधिकारी शेर सिंह नेगी के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।  

यह भी पढ़ें -  बारिश के बीच भूस्खलन होने से दो मक‌ानों में मलवा घुसने से चार लोग दबे, तीन को सकुशल निकाला
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24