उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में बढ़ी सर्द हवाएँ, मौसम ने बदला मिज़ाज, देखें अपडेट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अब मौसम शुष्क हो चुका है, लेकिन ठंड तेजी से बढ़ने लगी है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में पहुंचते ही पूरे राज्य में तापमान लगातार नीचे जा रहा है। तराई क्षेत्रों में सुबह और शाम घना कोहरा छाने लगा है, जिससे लोगों को सफर के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग निकले लुटेरे! मोबाइल और नकदी के साथ हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन ठंड में लगातार इजाफा होगा। तापमान में गिरावट के चलते सुबह और रात के समय सर्दी का असर और बढ़ गया है।

राज्य के प्रमुख शहरों में देहरादून और ऋषिकेश सबसे ठंडे बने हुए हैं। दोनों शहरों का अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस और न्यूनतम 9° सेल्सियस दर्ज किया गया है। हल्द्वानी तीसरे स्थान पर है, जबकि हरिद्वार में भी ठंड बढ़ रही है। रुद्रपुर और काशीपुर में हालांकि बाकी बड़े शहरों की तुलना में ठंड कुछ कम महसूस की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  251 पुष्पगुच्छों से ढके भगवान रुद्रनाथ, अगले दर्शन अब छह महीने बाद

हिल स्टेशनों की बात करें तो मसूरी में इन दिनों गुलाबी ठंड लोगों को भा रही है। वहीं, कुमाऊं की सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस और न्यूनतम 8° सेल्सियस पहुंच गया है। भले ही अभी बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन नैनीताल का मौसम बेहद सुहावना हो गया है और सर्दियों में घूमने के लिए यह आदर्श समय माना जा रहा है। कुल मिलाकर, उत्तराखंड में ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  दिन में धूप, रात में हल्की ठंड — अक्टूबर के अंत तक ऐसा रहेगा मौसम
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group