उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंडक, तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी भी जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बीच मौसम को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। अक्टूबर का पहला हफ्ता मौसम की दृष्टि से ऐतिहासिक रहा है, जब राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर से ढक दिया।

केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली और मुनस्यारी जैसे प्रमुख स्थानों पर 40 वर्षों में पहली बार अक्टूबर की शुरुआत में इतनी बर्फ गिरने का रिकॉर्ड बना है। खासकर हेमकुंड साहिब में करीब आधा फीट बर्फ जमा हुई, जिससे यात्रा के दौरान फंसे लगभग 30 यात्रियों को बचाया गया। केदारनाथ की पहाड़ियों पर तीन इंच से अधिक बर्फ गिर चुकी है। वहीं, 13 दिनों बाद केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दशहरा उत्सव पर तेज हवा का कहर, रावण परिवार के पुतले धराशायी

मौसम विभाग ने 8 से 14 अक्टूबर के बीच प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है, लेकिन ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश जारी रह सकती है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में तेज हवाओं की संभावना है, जो 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। साथ ही, बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि आज पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः अनियंत्रित कार खाई में गिरी, एक की हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group