उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

ठंड तो बढ़ेगी, पर बारिश नहीं –उत्तराखंड में मौसम ने बदला मूड !

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों तक बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार से आसमान साफ होते ही धूप निकली और लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। मौसम सुहावना हो गया है, जिससे आमजन और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें -  बदले मौसम के चलते पीएम मोदी का उत्तराखंड आपदा सर्वेक्षण रद्द, राहत कार्यों की समीक्षा

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क और सामान्य बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 अक्टूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश रुकने के बाद खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के समय तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है। हालांकि, सुबह और शाम के समय ठिठुरन बरकरार है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  वोट चोर गद्दी छोड़ो! – बढ़ते अपराधों पर हल्द्वानी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

मौसम के खुलते ही राज्य के हिल स्टेशनों पर पर्यटन गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। बर्फबारी के बाद कई पर्यटक उच्च हिमालयी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे स्थानीय कारोबारियों और पर्यटन उद्योग को राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड साइबर पुलिस को मिला DSCI का टॉप 3 इकाई का दर्जा, डिजिटल सुरक्षा में आगे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group