उत्तराखण्डउधमसिंह नगरजन-मुद्देडवलपमेंट

सीएम ने दून से किया यूएस नगर की 122 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यसेवक सदन देहरादून से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के कुल 8275.51 करोड़ की 122 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 7227.36 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व 1048.15 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया, जिसमें जनपद ऊधम सिंह नगर गदरपुर में केन्द्र पोषित जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 9.03 करोड़ की लागत की बरीराई पेयजल योजना का लोकार्पण शामिल है।

कार्यक्रम में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी उदय राज सिंह द्वारा नगर निगम के ब्राण्ड एम्बेस्डर डॉ0 आशुतोष पंत, सहकारिता विभाग द्वारा दिनेशपुर सहकारी समिति की देवेन्द्र कौर व दलविन्दर सिंह को केसीसी डेयरी के अन्तर्गत 1.60 लाख-1.60 लाख तथा बाजपुर सहकारी समिति के बृजेश को पोल्ट्री वैली योजना के अन्तर्गत 1 लाख व अभिषेक को दीनदयाल डेयरी योजना के अन्तर्गत 1 लाख का ब्याजमुक्त ऋण चैक वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें -  तीन दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर उपराष्ट्रपति, सुरक्षा कड़ी

इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज से पहले इतनी बड़ी धनराशि का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम नही हुआ। इसके लिए उन्होने प्रशासन व जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में किये गये विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण उत्तराखण्ड के विकास को नई उड़ान देंगे व मील का पत्थर साबित होंगे।

यह भी पढ़ें -  स्वरोजगार की दिशा में पहलः मशरूम उत्पादन यूनिट का शुभारंभ, छात्रों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

उन्होने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है इसके लिए सरकार दिन रात कार्य कर रही है। प्रदेश को सक्षम, मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी से प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होने कहा कि टनकपुर से देहरादून रेल सेवा प्रारम्भ की है जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा एवं सहयोग से उत्तराखण्ड स्वर्णिम विकास किया जा रहा है, उन्होने कहा कि मोदी सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही है, इसके लिए भी मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  नागर विमानन सम्मेलनः सीएम धामी ने पर्वतीय राज्यों के लिए अलग नीति का दिया सुझाव 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24