उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

आपदा जागरूकता बढ़ाने के लिए सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए कैलेंडर का विमोचन 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के नव वर्ष 2025 के कैलेंडर (वॉल तथा टेबल टॉप) का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चम्पावत, रुद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंह नगर जनपदों के लिए सीएसआर मद से प्राप्त 04 पिकअप वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इन वाहनों में टेंट, स्लीपिंग बैग, लीफलेट्स और कैलेंडर भेजे गए, जिनका उपयोग आपदा राहत और बचाव कार्यों में किया जाएगा।

प्रत्येक पिकअप वाहन में एक मिनी जनरेटर, 15 स्लीपिंग बैग, 70 टेंट, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए 9500 लीफलेट्स और 40-40 नव वर्ष कैलेंडर भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आपदाओं का प्रभाव कम करने के लिए जनजागरूकता बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि लोग आपदाओं के प्रकार, प्रभाव और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक होंगे, तो वे अपने और दूसरों की जान बचाने के लिए सही कदम उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  महिला ने पति के साथ मिलकर इस वजह से कर दी बुजुर्ग की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के स्कूलों में प्राथमिक स्तर से आपदा प्रबंधन को पाठ्यक्रम में शामिल करने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं। यूएसडीएमए के स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को आपदाओं के प्रति जागरूक करना है। यह कदम न केवल उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि उन्हें समाज के जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करेगा।

यह भी पढ़ें -  होली के दिन कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके

इस मौके पर यूएसडीएमए के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन)  आनन्द स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (क्रियान्वयन) डीआईजी राजकुमार नेगी, अपर सचिव  महावीर सिंह चौहान, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः उच्चशिक्षा निदेशालय में दो अधिकारियों को पदोन्नति

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group