अल्मोड़ाउत्तराखण्डएक्सीडेंटमौसम

बादल फटने से मची तबाही, खतरे में कई घर, दहशत में लोग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में जंगलों की आग के बाद अब बारिश तबाही मचाने लगी है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बुधवार देर शाम बादल फटने की घटना सामने आई है। इससे भारी तबाही मची है। बारिश का पानी मलबे के साथ घरों के आगे नाले के रूप में बहने लगा। इस कारण लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। बारिश के पानी के साथ मलबा और बोल्डर घरों तक पहुंचे, इससे मकानों में दरारें पड़ गईं। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें -  बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त करने की मांग, ज्ञापन

बुधवार देर शाम सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा और अघूरिया में अचानक बादल फटा और भारी बारिश हुई। चनौदा में गांव के पीछे की ओर से बारिश का पानी अपने साथ मलबा और बोल्डर बहा लाया। देखते ही देखते मलबा और बोल्डर घरों के आगे पहुंच गए तो लोग बाहर की तरफ दौड़ पड़े। कुछ ही देर में मलबे से कुंवर भाकुनी, सुनील भाकुनी, संजय भाकुनी, बालम भाकुनी, ललित भाकुनी के मकान पट गए। घरों में रखा सामान भी मलबे में दब गया।

यह भी पढ़ें -  ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए किया प्रेरित 

एक घंटे बाद बारिश थमने के बाद ग्रामीणों ने घरों में पहुंचने की हिम्मत जुटाई। दहशत के कारण ग्रामीण पूरी रात नहीं सो सके। बारिश न होने से क्षेत्र में बहने वाली साईं और कोसी नदी सूखने के कगार पर पहुंच चुकी थीं। बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद दोनों नदियां अचानक उफान पर आ गईं। पहली ही बारिश में दोनों नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसपी ने कई निरीक्षक और दरोगाओं के बदले कार्य क्षेत्र

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24