उत्तराखण्डसोशलहल्द्वानी

रिजल्ट खराब होने पर घर से भाग गई छात्रा, पुलिस ने तीन घंटे में की बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी निवासी एक छात्रा हाईस्कूल परीक्षा में फेल होकर घर से भाग गई। इसकी सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर छात्रा को बरामद कर लिया। जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार बीती शाम हल्द्वानी के चौकी मंगल पड़ाव क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी बालिका हाई स्कूल की परीक्षा में फेल हो गई और निराश होकर घर से बिना बताए चली गई। उसकी मां ने स्थानीय चौकी मंगल पड़ाव में आकर पुलिस को सूचना दी। 

यह भी पढ़ें -  लालकुआं- जलभराव वाले इलाकों में प्रशासन ने पोकलैंड से कराई निकासी 

सूचना मिलते ही  प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव दिनेश चंद्र जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ तत्काल गुमशुदा बालिका की खोजबीन शुरू कर दी। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने मात्र 3 घंटे में ही गुमशुदा बालिका को ढूंढ निकाला और उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। चौकी प्रभारी द्वारा बालिका को निराशा छोड़ मेहनत करने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें -  आसमान से बरस रही आफत, कई इलाके हुए जलमग्न
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24