उत्तराखण्डदेहरादूनधर्म-कर्म

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया और प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़ें -  आइसक्रीम दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन और पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के कई पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे, साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः भाजपा छोड़ कई लोगों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

इस दौरान विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, और श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group