उत्तराखण्डडवलपमेंटदेहरादून

मुख्यमंत्री ने शहीद स्मरण समारोह में की कई घोषणाएं

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ₹102.82 करोड़ की लागत से 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें 6 योजनाओं का लोकार्पण एवं 5 का शिलान्यास शामिल है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में नई सड़कों, पंपिंग योजनाओं, स्वास्थ्य केंद्रों, पशु सेवा केंद्रों, अतिथि गृह और हेलीपैड निर्माण सहित कई घोषणाएँ कीं। उन्होंने शहीदों के नाम पर स्थानीय सड़कों का नामकरण करने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC पेपर लीक मामला: जांच आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, परीक्षा रद्द 

इस दौरान सीएम धामी ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और पारंपरिक गतिविधियों — जैसे धान कूटना, चटनी पीसना और मट्ठा बिलोना — में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि पहाड़ी उत्पादों की मांग देश-विदेश में बढ़ रही है और लोगों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों की अनुग्रह राशि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख कर दी गई है और वन रैंक वन पेंशन जैसी योजनाएँ सैनिकों को सम्मान दिला रही हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून में भव्य सैन्य धाम का लोकार्पण शीघ्र किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम में गोली चलने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिए कार्य कर रही है तथा यूसीसी, नकल विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून जैसे ऐतिहासिक कदमों से सुशासन की दिशा में अग्रसर है।

कार्यक्रम में विधायक महंत दिलीप रावत, एडम बटालियन कमांडर कर्नल मंजुल कफल्टिया, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, एसएसपी लोकेश्वर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 152 खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group